होम / Greater Noida: रिहायशी परियोजना के बेसमेंट के पास धंसी सड़क, बिल्डर से जुर्माना वसूलेगा प्राधिकरण

Greater Noida: रिहायशी परियोजना के बेसमेंट के पास धंसी सड़क, बिल्डर से जुर्माना वसूलेगा प्राधिकरण

• LAST UPDATED : October 9, 2022

Greater Noida:

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित निर्माणाधीन रिहायशी परियोजना एक्सप्रेस एस्ट्रा की खुदे हुए बेसमेंट के पास रविवार सुबह सड़क धंस गई। सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह व प्रबंधक राजेश निम की टीम मौके पर पहुंच गई।

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

प्राधिकरण टीम ने एक पोकलैन तीन जेसीबी मशीन व पांच डंफर लगाकर सड़क मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। वहीं आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया बेसमेंट खुदे होने के कारण वर्षा के चलते मिट्टी धंसने की जानकारी सामने आ रही है।

शाम होने से पहले फिलिंग का काम पूरा

प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि शाम होने से पहले फिलिंग का काम पूरा हो जाएगा। बिल्डर को नोटिस के निर्देश दे दिए गए हैं। मिट्टी फिलिंग और रोड रिपेयर कराने में खर्च होने वाली रकम के हिसाब से बिल्डर पर पेनल्टी लगाकर वसूल की जाएगी।

निर्माण कार्य की भी होगी जांच

वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह ने बताया की जुर्माना की रकम का एस्टीमेट बनाया जा रहा है। बिल्डर प्रतिनिधि को बुलाया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। उसमें यदि लापरवाही मिलती है तो बिल्डर पर और कार्रवाई की जाएगी।

बिल्डर से वसूली जाएगी पेनल्टी

प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि शाम होने से पहले फिलिंग का काम पूरा हो जाएगा। बिल्डर को नोटिस के निर्देश दे दिए गए हैं। मिट्टी फिलिंग और रोड रिपेयर कराने में खर्च होने वाली रकम के हिसाब से बिल्डर पर पेनल्टी लगाकर वसूल की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मेदांता अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी कर बताई ‘नेताजी’ की हालत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox