Gujarat Assembly Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। ये चुनाव नजदीक आते-आते दिलचस्प होता जा रहा है। अभी तक सिर्फ दिल्ली मॉडल और गुजरात मॉडल के बीच टक्कर देखी जा रही थी। लेकिन हैदराबाद मॉडल की भी अब गुजरात की सियासी जंग में एंट्री हो गई है। हैदराबाद मॉडल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का है।
इस बार असदुद्दीन ओवैसी का सियासी कारवां उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए गुजरात पहुंच चुका है। ओवैसी के निशाने पर गुजरात के मुस्लिम वोटर हैं। इन्हें रिझाने की वह पूरी कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी की पार्टी ने जहां पर 7 कॉरपोरेटर जीते थे, ओवैसी उन्हीं इलाकों पर फोकस बना रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी का असर ऐसा है कि कांग्रेस के परंपरागत वोटर्स भी अब मजलिस का झंडा उठाने लग गए हैं। एक तरफ ओवैसी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं। जो दिल्ली मॉडल के साथ ही गुजरात में जीत का मनसूबा भी रखते हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल में अस्पताल, स्कूल और फ्री बिजली का दावा किया गया है। इसके साथ ही सॉफ्ट हिंदुत्व भी आप के एजेंडे पर है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल धूम-धाम से मनाई जाएगी छठ पूजा, CM केजरीवाल करोड़ों रुपए करेंगे खर्च