Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव में खड़ी पार्टियों ने जोरो शोरो के साथ प्रचार करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वेरावल पहुंचे हैं जहां उन्होनें एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘इस बार गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ना है।”
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि “इस बार गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ना है। हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताना है। गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता, कोई प्रगति नहीं कर सकता है। इन सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया। बीजेपी ने गुजरात के बंदरगाह का विकास किया, एक-एक योजना ने गुजरात के विकास में अहम योगदान देने का काम किया।”
पीएम ने आगे कहा, आज गुजरात का तट फलफूल रहा है। गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं। सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ दादा की पावन भूमि पर। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था, हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर ‘गुजरात का तोरण’ बना दिया।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में घुटनों का रखें ख्याल, अपनाएं ये तरीके