Gujarat Election 2022: गुजरात में आज विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के लिए मतदान हो रहा है। जहां 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका हिस्सा रहेंगे, इस बीच पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “दूसरे चरण में आज मतदान होने वाला है। मैं आग्रह करता हूं कि सभी लोग, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचे।” उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि वो सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालने जाएंगे।
Urging all those who are voting in Phase 2 of the Gujarat elections, particularly the young voters and women voters to vote in large numbers. I will be casting my vote in Ahmedabad at around 9 AM.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जनता से वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।”
आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2022
ये भी पढ़ें: चुनाव में दूसरे फेज की 93 सीटों पर वोटिंग आज