Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलGujarat Election Result: आज सामने आएंगे चुनावी नतीजे, 8 बजे से शुरू...
Gujarat Election Result:

Gujarat Election Result: आज गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने वाले हैं जिसकी मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। बता दें कि इस बार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था जोकि साल 2017 के मतदान के मुकाबले में काफी कम रहा।

सारे रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान

बता दें कि पिछले 27 साल से बीजेपी पार्टी गुजरात में सत्ता जमाए हुई है। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 5 सालों में भी बीजेपी गुजरात में राज करेगी। एग्जिट पोल से साफ हो गया है कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी इस बार बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करने वाली है।

पार्टी के 15 साल का रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2002 में बीजेपी को 127 सीटें मिली थीं। जोकि 2007 में घटकर 117 रह गई। वहीं 2012 में 115 और फिर 2017 में सिर्फ 99 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। इस बार तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 133 सीटें अपने नाम कर सकती है। बता दें कि गुजरात में इस बार 182 विधानसभा सीटों पर कुल 1621 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जिनके भाग्य का परिणाम आज नतीजे आने के बाद घोषित हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमसीडी में भी केजरीवाल की एंट्री, BJP के 15 साल के राज पर चला झाड़ू

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular