Gurugram Crime:
गुरुग्राम न्यूज: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके खुदको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुरेंद्र सिंह गांव पातली का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उनकी जमीन रेलवे लाइन में फंसी थी जिसका उनकी पत्नी के खाते में 74,56,883 रुपये मुआवजा आया है। इसकी जानकारी जब से कर्मबीर को लगी है तब से वह और उसके बेटे दीपक व मोहित उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और पैसे न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित ने बताये कि बीते 29 अगस्त को भी आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी पीड़ित की फोटो पर लाल क्रॉस कर उसे धमका रहे हैं। और पैसे न देने की स्थिति में सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ उगली आग, कहा- “बड़ी मुश्किल में देश का आम नागरिक”