Gurugram News:
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बहरामपुर में स्थित कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर दि ब्लाइंड से एक सात वर्षीय दृष्टि बाधित बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मामले में स्कूल पर पिटाई के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, बच्ची की मौत उल्टी-दस्त के कारण हुई है।
‘बच्ची के पैर व गाल के नीचे चोट के निशान’- परिजन
मामले में परिजनों ने बच्ची की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस-प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बच्ची आए दिन अपने माता-पिता से स्कूल में मारपीट किए जाने की जानकारी देती थी। बच्ची के परिजनों के मुताबिक बच्ची के पैर व गाल के नीचे चोट के निशान हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि बच्ची की मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकार स्कूल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू