Gyanvapi Case: वाराणसी की सिविल फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी मामले को लेकर सोमवार, 14 नवंबर को सुनवाई की गई थी। सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र कुमार पांडे की अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद 2 दिन के लिए फैसला टाल दिया था। जिसके बाद इस मामले में आज गुरुवार, 17 नवंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट आज अपना फैसला बताएगी कि यह केस सुनवाई के काबिल है या नहीं।
आपको बता दें कि विश्व वैदिक सनातन संघ के चीफ जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह बिसेन ने अदालत में अर्जी दी थी। इस मामले में अब दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र कुमार पांडेय ने मुकदमों के बोझ का हवाला देते हुए दो दिनों के लिए फैसला टाल दिया था।
इसके अलावा इस अर्जी में यह भी मांग की गई है कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी जाए। मस्जिद में मुस्लिम पक्ष को अभी नमाज अदा करने की इजाज़त मिली हुई है। जिसे हिंदू पक्ष बंद करवाना चाहते हैं। कोर्ट ने पिछली सुनवाइयों के वक्त कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाने से इंकार कर दिया था। जिला अदालत ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर फैसला सुनाया था। मुस्लिम पक्ष ने भी इस मामले पर गहरा ऐतराज जताया था। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष का यह कहना है कि ये शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है।
ये भी पढ़े: क्या हत्या के समय प्रेगनेंट थी श्रद्धा? आखिर कैसे खुलेगा इस राज से परदा