Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में शिवलिंग की पूजा के अधिकार को लेकर सुनवाई की गई है। इस दौरान शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को जमकर सुनाया और कहा कि वाराणसी की जिला कोर्ट में जाएं, हमने मामला वहां ट्रांसफर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को शिवलिंग की पूजा की इजाजत देने और उसकी कार्बन डेटिंग की मांग को भी सुनने से इनकार कर दिया।
याचिकाकर्ता राजेश मणि त्रिपाठी ने कोर्ट से शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी थी। उनके वकील ने शीर्ष कोर्ट से कहा कि हम पूजा की अनुमति मांग रहे हैं। उनकी इस मांग पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान कहा क पिछले आदेश के बाद वाराणसी जिला जज की कोर्ट में मेंटेनिबिलिटी पर सुनवाई जारी है। उसी के आदेश पर आगे की कार्रवाई निर्भर करेगी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, और जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस नरसिम्हा की पीठ ने की।
ये भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान से रंग जाएगी राजधानी दिल्ली, उपराज्यपाल ने विभागों को दिए निर्देश