Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का फैसला आज आ गया है। जिसमें जिला जज ए.के विश्वेश ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला सुनाया है। जिसमें उन्होनें अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है। आपको बता दे कि ज्ञानवापी परिसर में पूजा करने का अधिकार मिल गया है। दरअसल पूजा की मांग करने वाली हिंदू महिलाओं के मुकदमे को अदालत ने ‘सुनने योग्य’ माना है। अब ज्ञानवापी मस्जिद मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, हालांकि यह फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
#WATCH | Varanasi, UP: "Bharat is happy today, my Hindu brothers & sisters should light diyas to celebrate," says petitioner from Hindu side Manju Vyas as she dances & celebrates the Gyanvapi Shringar Gauri verdict pic.twitter.com/hO7frpErNF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022
आपको बता दें कि कोर्ट के इस फैसले से माहौल न बिगड़े, इसको लेकर वहां के इंतजाम कड़े किए गए थे। दरअसल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 2 हजार जवानों को कोर्ट परिसर के आसपास तैनात किया गया था। जैसे ही कोर्ट ने इसका फैसला हिंदू पक्ष के हक में सुनाया है वैसे ही लोगों के मन में खुशी की लहर झूम गई हैं। इसी के साथ ट्विटर पर #GyanvapiCase और #GyanvapiVerdict टॉप ट्रेंड कर रहा है।
My Right to Worship Mahadev is Non-negotiable. Period#Gyanvapi pic.twitter.com/8f65hJemTk
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) September 12, 2022
No act is bigger than fact.
Anti Hindu Congress Act "Place of worship Act 1991" will be defeated in all the courts of India in future.
Hope Har Har Mahadev will echo
in #Gyanvapi and across India today.#Varanasi #KashiVishwanath #ज्ञानवापीमंदिर Waqf pic.twitter.com/uh8YNkPJrh— RamRajya (@RamRajya_2024) September 12, 2022
श्रृंगार गौरी मामले की खुशी मथुरा में भी देखने को मिल रही है। आपको बता दे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा ने इस फैसले का स्वागत किया है। दरअसल इसको लेकर उन्होंने कहा कि अब मथुरा में भी 7/11 की कॉपी कोर्ट में पेश की जाएगी। बताते चलें कि दिनेश शर्मा कोर्ट से शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाजत की मांग कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: नाली सफाई के दौरान दो लोगों की मौत, दिल्ली हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान