Har Ghar Tiranga:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बने। इसके तहत उन्होंने अपने आवास पर तिरंगा फहराया और नागरिकों से भी ऐसा करने की अपील की। इसके साथ ही अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
तिरंगा फहराने के बाद देश को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘तिरंगा हमारा गौरव है। यह हमेशा भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘हर घर तिरंगा’ के आह्वान पर सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और “हर दिल में देशभक्ति की भावना जगाने” के इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें निर्दिष्ट वेबसाइट पर अपलोड करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: छेड़खानी से परेशान थी राष्ट्रीय स्तर की जूडो खिलाड़ी, फंदे पर लटककर की आत्महत्या