Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiHaryana DSP Murder: खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया डंपर,...

Haryana DSP Murder:

हरियाणा: हरियाणा स्थित मेवात में नूंह डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या की खबर सामने आई है। यहां के पचगांव  में अवैध खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हरियाणा के एडीजी संदीप खेड़वाल ने कहा कि 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. खनन माफियाओं पर पहले भी एक्शन हो रहा था और अब भी हुआ। आगे भी होता रहेगा।

अवैध खनन रोकने के लिए गए थे डीएसपी

जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह एक सूचना पर खनन रोकने के लिए गए थे, जब उन्होंने अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया। बता दें इसी साल सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त होने वाले थे।

मामले में आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नूंह पुलिस ने एक बयान में कहा कि मेवात स्थित ताबडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, नूंह में अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए गए। इस दौरान डीएसपी गाड़ी के पास ही खड़े थे। इसी दौरान एक तेज गति डंपर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: संसद के दूसरे दिन MSP कमेटी पर चर्चा की मांग, AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिया निलंबन नोटिस

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular