Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अतिंम सांस ली। पीएम मोदी की मां हीराबेन की बुधवार के दिन तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।“
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1608666288565653504?s=20&t=wbm0uS28SyzGFQu_E42olw
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां हीराबा का पार्थिव शरीर लाया गया श्मशान घाट, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार