Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजा है। बता दे कि अवैध खनन को लेकर पीएमएलए के मामले में यह समन भेजा गया है। हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। आपको बता दे ईडी इस मामले में पहले ही सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल जांच एजेंसी ने 8 जुलाई को झारखंड में सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा और उनके व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े 18 ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।
बता दे कि पंकज मिश्रा के घर से छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ एक लिफाफा लगा था। जिसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक था। बता दे इसमें दो चेक पर साइन भी किए गए थे। इसके अलावा, प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एक-47 और 60 गोलियां भी ईडी ने जब्त की थी। वहीं जिस दौरान पंकज मिश्रा रिम्स में भर्ती था, उस दौरान फोन पर अधिकारियों से बात करने और मुख्यमंत्री के नाम पर उन्हें डराने के प्रमाण भी ईडी को मिले हैं।
आपको बता दे कि ईडी ने इस साल मार्च में पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें ऐसा दावा किया था कि उन्होंने “अवैध रूप से अपने पक्ष में बड़ी संपत्ति अर्जित की है।” इसके बाद ईडी ने छापेमारी की और मिश्रा के कुल 37 बैंक खातों में जमा किए 11.88 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए। सरकारी एजेंसी ने 5.34 करोड़ रुपये की “बेहिसाब मुद्रा” भी जब्त की। ईडी ने दावा किया कि यह धन झारखंड में अवैध खनन से संबंधित था।
ये भी पढ़े: फाइव स्टार होटल में फैंस के साथ केक कटिंग करेंगे शाहरुख, बनाया ये स्पेशल प्लान