Security situation in Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला, डीजीपी जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह और एमएचए और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
नियमित अंतराल पर होने वाली इस बैठक में कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठक से पहले की तैयारियों का जायजा समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें आतंकवाद का सफाया करने के लिए मजबूत एक्शन प्लान और आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में जो मामले दर्ज हैं, उसमें त्वरित कार्रवाई जैसे मुद्दे शामिल हैं।
साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कार्य कर रही संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिया है। बैठक में यूएपीए के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की गई। और इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जांच समय पर और प्रभावी होनी चाहिए।