Home Minister Shah in Bihar: गृहमंत्री अमित शाह एकदिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने बिहार बीजेपी यूनिट के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की और तय कार्यक्रम के तहत रैली संबोधन के लिए शाह बिहार के नवादा जिला पहुंचे। संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार को बुरी नीयत और नीति की सरकार करार दिया।
इस दौरान शाह ने कहा कि, बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D… इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है।
रामनवनी उत्सव के दौरान हुई हिंसा का जिक्र कर गृहमंत्री ने कहा कि, आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है… बिहारशरीफ में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है। 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनाइए… इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम बीजेपी करेगी।
साथ ही गृहमंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर जातिवाद करने और धोखा देने का आरोप लगाया औऱ कहा, “जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ बीजेपी कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।” शाह ने कहा कि, मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश कुमार और लल्लन सिंह को बीजेपी में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश और लल्लन के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री शाह बिहार मेें बीजेपी की सत्ता जाने के बाद से लगातार जनसभाएं कर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को निशाना बना रहेें हैं। पिछले महीने गृहमंत्री पश्चिम चंपारण में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। उस दौरान भी निशाने पर सीएम नीतीश रहें। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का फोकस बिहार पर बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनोें में उनकी यह चौथी रैली थी। बता दें कि, पिछले चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 39 सीटें प्राप्त हुई थी।