होम / गृहमंत्री शाह का कर्नाटक में विशाल रोड शो, कहा-जनता दोबारा से बीजेपी में दिखाएगी भरोसा

गृहमंत्री शाह का कर्नाटक में विशाल रोड शो, कहा-जनता दोबारा से बीजेपी में दिखाएगी भरोसा

• LAST UPDATED : April 24, 2023

इंडिया न्यूज, Home Minister Amit Shah in Karnataka: गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को गृहमंत्री शाह तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया और सत्तारूढ़ केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शाह ने तेलंगाना की केसीआर सरकार को भ्रष्ट सरकार करार दिया।

गृहमंत्री शाह अपने दौरे के दूसरे दिन चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे हैं। शाह ने इस दौरान हसन जिले के सकलेशपुर में विशाल रोड शो किया। सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में बीजेपी समर्थकों की भीड़ स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी। बीजेपी के कार्यकर्तो हाथों में झंडे लिए गृहमंत्री शाह के काफिले के आगे-आगे चल रहे थे।

शाह ने रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का जातिवादी स्वभाव है, बीजेपी हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। हम कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।

राहुल गांधी के ‘40% कमीशन वाली बीजेपी सरकार’ पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,”वे इसके बारे में बात कर सकते हैं और अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें अदालत जाना चाहिए। न तो कोई जांच है और न ही कोई मामला है। लोग इस तरह के निराधार आरोपों पर कैसे विश्वास करेंगे?”:

बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी की बीच मुकाबला है। एक ओर जहां सत्तारूढ़ बीजेपी दोबारा से सरकार में आने का प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार की वापसी के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान पर लड़ती दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में अगले महीने 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला जाएगा जिसका परिणाम 13 मई को घोषित किये जाएंगे।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox