Friday, July 5, 2024
Homeनेशनलगृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला, अब क्षेत्रीय भाषा में भी दे सकते...

इस फैसले के बाद अब प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त बंगाली, गुजराती, असमिया, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, ओडिया, तेलुगु, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत सीएपीएफ के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के आलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पेपर तैयार करने की मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि यह फैसला अमित शाह के पहल पर लिया गया है. शाह का मानना है कि इससे सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढेगी.

इस फैसले के बाद अब प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त बंगाली, गुजराती, असमिया, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, ओडिया, तेलुगु, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा. इससे लाखों स्थानिय युवाओं की भागीदारी सीएपीएप में बढेगी.

अब इन भाषाओं में परीक्षा-

  • बंगाली
  • गुजराती
  • पंजाबी
  • कोंकणी
  • मणिपुरी
  • उर्दू
  • तेलुगु
  • ओडिया
  • तमिल
  • असमिया
  • मराठी
  • कन्नड़
  • मलयालम

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित प्रमुख परीक्षाओं म एक है. इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों उम्मीदवार शामिल होते है. हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 01 जनवरी, 2024 से होगा.

जब मैंने पीएम से कहा, पुलवामा हमला हमारी नकामी, तब पीएम बोले तुम चुप रहो – सत्यपाल मलिक

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular