House adjourned till tomorrow: सदन की कार्यवाही को कल यानी मंगलवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोनों दलों के नेताओं ने चर्चा के बाद हंगामा शुरू कर दिया। एक ओर कांग्रेस पार्टी अदाणी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग को दोहरा रही थी तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस दल के नेता जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।
इस सबके बाद विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध में शामिल हुईं। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी सांसदों ने सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ संसद में शिवाजी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।