Congress News:
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद के पार्टी में सभी पदों से इस्तीफे के बाद शायद अब कांग्रेस को जल्द एक और इस्तीफा मिल सकता है। कांग्रेस के काफी समय से नाराज चल रहे नेता आनंद शर्मा गुलाम नबी आजाद के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं। जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी है।
पार्टी पर वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने का आरोप
दरअसल, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपे उनके 5 पन्नों के इस्तीफे में उन्होंने बाहर निकलने के पीछे के कारणों को बताते हुए वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने और अनुभवहीन नेताओं द्वारा फैसले लेने की बात कही थी। उन्होंने पत्र में राहुल गांधी पर भी काफी इलजाम लगाए थे।
बीजेपी में शामिल होने से किया इंकार
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी ने उन्हें कांग्रेस के घटते राजनीतिक दबदबे और चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी “अपरिपक्वता” को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जल्द ही जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी बनाने की बात भी कही है, और साथ ही बीजेपी में शामिल होने से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की तीनों जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, आए दिन कई चुनौतियों का सामना करते हैं अधिकारी