होम / अगर आपके घर में भी है सिलेंडर तो इन बातों का रखें ख्याल…

अगर आपके घर में भी है सिलेंडर तो इन बातों का रखें ख्याल…

• LAST UPDATED : April 13, 2023

आप ने अक्‍सर सुना होगा कि गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. ऐसे हादसों के बाद लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया जाता है, लेकिन अक्‍सर हादसा पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से गलत सिलेंडर की सप्‍लाई के कारण भी होता है. हर सिलेंडर की एक एक्‍सपायरी डेट होती है. कई बार एक्‍सपायरी डेट का सिलेंडर लोगों को दे दिया जाता है और यह हादसे का कारण बन जाता है. इसलिए जरूरी है कि सिलेंडर मिलते ही पहले यह चेक करें कि आपके गैस सिलिंडर की एक्‍सपायरी डेट क्‍या है. यह काम काफी आसान है और एक नजर में किया जा सकता है.

सिलेंडर फटने से होने वाली दुर्घटनाओं में बीमे के अंदर संपत्ति का नुकसान व किसी व्यक्ति की मुत्यु होने पर 10 लाख रुपए तक बीमा क्लेम मिलने का प्रावधान है. बड़े हादसे में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है. छोटे हादसों में क्लेम एक लाख रुपए से शुरू होता है, जबकि बड़े हादसों में मुआवजा बढ़ जाता है.

इन बातों का रखें ख्याल-

  • सिलेंडर हमेशा खुले में रखें
  • रात में नॉप बंद जरूर करें
  • लीकेज के अंदेशा होने पर  बल्ब या माचिस न जलाएं। कंपनी को तुरंत इसकी जानकारी दें
  • ऐसा होने पर खिड़की दरवाजे तुरंत खोलें
  • गैस पाइप को समय-समय पर बदलते रहें
  • सिलेंडर हमेशा खुले में रखें
  • रात में नॉप बंद जरूर करें
  • लीकेज के अंदेशा होने पर बल्ब या माचिस न जलाएं। कंपनी को तुरंत इसकी जानकारी दें
  • ऐसा होने पर खिड़की दरवाजे तुरंत खोलें

दिल्ली के ओखला मंडी के समीप सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, चपेट में आई कई गाड़ियां

सिलिंडर फटने इन बातों का ऱखें ख्याल-

  • एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना के बारे में सबसे पहले पुलिस को सूचित करें.
  • इसके बाद घटनास्थल और हादसे की जांच की जाती है.
  • एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना के बारे में गैस एजैंसी को सूचित करें.
  • जांच रिपोर्ट के आधार पर उपभोक्ता क्लेम राशि के लिए दावा कर सकता है.
  • पीड़ित का रिश्तेदार मुआवजे के लिए कर सकता है अपील .
  • गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में पीड़ित का रिश्तेदार मुआवजे के लिए अदालत में भी अपील कर सकता है। मुआवजा की राशि उम्र, वेतन और पीड़ित की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है.
  • गैस सिलेंडर के साथ प्रयोग में आने वाले अन्य उपकरणों को गैस एजैंसी के माध्यम से प्राप्त करना सुरक्षित और लाभकारी होता है.
  • उपभोक्ता इंश्योरेंस और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी गैस एजैंसी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox