होम / Imran Khan arrested: ‘इमरान खान को दिया जा सकता है जहर’, गिरफ्तारी के बाद हो रही ऐसी चर्चा

Imran Khan arrested: ‘इमरान खान को दिया जा सकता है जहर’, गिरफ्तारी के बाद हो रही ऐसी चर्चा

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज),Imran Khan arrested: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। पार्टी के नेता और पाकिस्‍तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद ने आशंका जताई है कि इमरान खान को जेल के अंदर धीमा जहर दिया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान हीरो बनकर सामने आएंगे। इमरान खान की सियासत को यह खत्‍म करने का प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि देश में चुनाव होगा और उसे कोई रोक नहीं सकता है।

पहले भी किया जा चुका है हत्या का प्रयास 

इससे पहले भी पूर्व पाकिस्तान पीएम की हत्या का प्रयास किया जा चुका है। नंवबर 2022 में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने उनपर जानलेवा हमला किया। इस दौरान एक गोली उनके पैर में लगी, उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इसके बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद इमरान खान ने शहबाज खान की सरकार और पाकिस्तानी सेना को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पाकिस्तान में अचानक से बदले हालात 

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात अचानक से बदल गए हैं। पाकिस्तानी आवाम में सेना और सराकर के खिलाफ आक्रोश है। जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो चुका है। सरकरी संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है।गिरफ्तारी के बाद पैदा हुए हालात को देखते हुए सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। प्रधानमंत्री निवास, संसद, पुलिस मुख्यालय और मंत्रियों के आवास के आसपास पुलिस की ज्यादा तैनाती की गई है। सैन्य परिसरों के आसपास भी गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस थानों को भी अलर्ट पर ऱखा गया है।पाकिस्तानी सरकार ने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी है।

पूर्व पीएम को किया गया गिरफ्तार

पूर्व पाकिस्तान पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) से मंगलवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने आए थे।इस दौरान रेंजर्स ने उनके साथ जबरन कॉलर पकड़ गाड़ी में ले गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है।

Also Read: Imran Khan arrested: पाकिस्तान में अचानक बदले हालात पर भारतीय सेना…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox