Tuesday, July 2, 2024
HomeनेशनलIncome Tax Raids: HMA मीट कारोबार के दफ्तर पर हुई छापेमारी, 33...
Income Tax Raids:

Income Tax Raids: देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी HMA ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आपको बता दें कि यह छापेमारी आगरा, मुजफ्फरनगर, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, औरंगाबाद और हरियाणा समेत 33 ठिकानों पर की जा रही है। वहीं आयकर विभाग की टीम HMA ग्रुप के मालिक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्रियों की तलाशी ले रही है।

सूचना मिलते ही विभाग ने बोला धावा

आपको बता दें कि आयकर विभाग की टीम को टैक्स में हेर फेर को लेकर सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने HMA ग्रुप के सभी ठिकानों पर आज सुबह नौ बजे से ही जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी। इसके साथ ही HMA ग्रुप के कार्यालयों पर आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं और कार्यालय-घर या फिर फैक्ट्री में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

मीट कारोबार में HMA का बड़ा नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HMA ग्रुप मीट का मार्किट में बड़ा नाम है। यह देश के साथ ही विदेश के भी मीट की सप्लाई करती है। इस ग्रुप के देश के कई शहरों में कार्यालय है और ज्यादातर जगहों पर आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें: इस Mutual funds ने निवेशको दिया तगड़ा रिटर्न, 10 हज़ार बने 1.8 करोड़

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular