IND vs BAN T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला था। जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेली है। भारत नेपहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान सात ओवर के बाद ही बारिश शुरुहो गई। आपको बता दें कि बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली और हम बात करें दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की तो उन्होनें 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस प्रयास से भारतीय टीम ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
वहीं स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने मुकाबले में धुंआधार शुरुआत की थी। सात ओवर में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश के चलते लगभग आधे घंटे के ब्रेक ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के हिम्मत को तोड़ दिया और वह मैंच हार गए।
ये भी पढ़ें: जबरन दोस्ती करना चाहता था युवक, लड़की के न कहने पर मार दी गोली