होम / Independence Day: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कई वैश्विक नेताओं ने देश के लिए कही बड़ी बातें

Independence Day: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कई वैश्विक नेताओं ने देश के लिए कही बड़ी बातें

• LAST UPDATED : August 15, 2022

Independence Day: आज भारत देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। और इस अवसर पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है। इस बीच कई वैश्विक नेताओं ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देश को शुभकामनाएं दीं और इसी के साथ उन्होनें आगे देश का सहयोग करने का वादा भी किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत को बधाई देते हुए देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का भरोसा दिया। पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धि की सराहना करते हुए मैक्रों ने कहा, “प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रिय लोगों, आपके स्वतंत्रता दिवस पर आपको बधाई। आप गर्व से पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं। आप हमेशा फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं।”

रूस के राष्ट्रपति ने कहा

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय नेतृत्व और लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा “प्रिय राष्ट्रपति और प्रिय प्रधानमंत्री कृपया, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें। स्वतंत्र विकास के दशकों में आपके देश ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलता हासिल की है।”

जो बाइडेन ने कही यह बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है और दोनों देश अपरिहार्य साझेदार हैं। बाइडेन ने बयान में कहा, ‘‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है।’’ उन्होंने कहा भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और अमेरिका-भारत की सामरिक साझेदारी कानून के राज और मानव आजादी तथा प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर टिकी है।’’

 

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने कहा- ये अवसर गांधी, बोस, आंबेडकर और सावरकर को याद करने है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox