देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरा देश किसी न किसी रूप में जश्न मना रहा है। ऐसा ही जश्न देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलेगा। जहां राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का 22वां भारत रंग महोत्सव में पूरी तरह रंग में रंगा होगा। एनएसडी ने अपने सालाना महोत्सव भारंगम को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है। आज शाम साढ़े छह बजे मंडी हाउस के कमानी सभागार में हिंदी नाटक ‘अरण्य अधिपति टंट्या मामा’ से इस महोत्सव का आगाज होगा।
एनएसडी के बाद रंगकर्मियों की टोली भुवनेश्वर के आईआईटी कैंपस ऑडिटोरियम, वाराणसी के मुरारी लाल मेहता स्मारक प्रेक्षागृह, अमृतसर के एस धरम सिंह इंजीनियरिंग सभागार, बेंगलुरू के अरासु भवन और मुंबई के पीएल देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी के रवीन्द्र नाट्य मंदिर में परफॉर्म करेगी।
14 अगस्त को दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में असगर वजाहत के हिंदी नाटक ‘बंटवारा’ से इस रंग महोत्सव का समापन होगा।
ये भी पढ़ें: पुलिस ने ठेकेदार और साइट सुपरवाइजर को किया गिरफ्तार, मालिक फरार