इंडिया न्यूज, India Corona Update : भारत में कोरोना के मामलों में कुछ दिनों से लगातार उछाल आ रहा है ।वहीं बतादें बीते 24 घंटों की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के 8084 नए के सामने आए हैं। कल जहां भारत में 8582 नए केस सामने आए थे। कुल मिलाकर बात की जाए तो प्रतिदिन कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के मामले सामने आ रहे हैं।
देशभर में जहां 8084 केस आए हैं वहीं 10 लोग जिंदगी की जंग भी हारे हैं। आज भारत में 47995 एक्टिव केस हैं। दैनिक पॉजिटिविटी 3.24 प्रतिशत है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि देश भर में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। मंत्रालय ने राज्यों से नए कोरोना मामलों के समूहों की निगरानी करने और कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।