इंडिया न्यूज, India Corona Update Today : भारत में कोरोना मामलों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है । रोजाना नए मामले बढ़कर सामने आ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12,781 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में 8537 लोग कोरोना से उबर गए हैं। बढ़ते केसों के कारण कोरोनो के अभी तक 4,33,09,473 केस आ चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76,700 हो गई। 18 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,873 हो गई।
केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। वहीं अब सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.17% शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में 18 लोगों ने महामारी के चलते दम भी तोड़ा है। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 5,24,873 हो गई है। वहीं अब केसों की संख्या पिछले एक सप्ताह से रोज 12 हजार से अधिक आ रही है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी नई लहर का संकेत नहीं मान रहे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : दिल्ली वासियों को पीएम मोदी आज देंगे बड़ा तोहफा, एक टनल और 6 अंडरपास का करेंगे उद्घाटन