इंडिया न्यूज़, India Corona Update Today : भारत में कोरोना में कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं आपको बतादें केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 17,073 नए कोविड मामले सामने आए हैं। MoHFW की एक विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 5.62 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,25,020 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 15,208 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,87,606 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,97,11,91,329 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
रविवार को देश में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को देश में कोरोना के 15,940 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,844 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 94,420 हो गए हैं।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके
ये भी पढ़े : सिम स्वैप फ्रॉड : दिल्ली में 100 से ज्यादा ग्राहकों से ठगी