India Flood:
नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण अभी भी भारत के कई हिस्सों में लोग बाढ़ (Flood) से जूझ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में मानसून अभी जारी है जो लोंगो पर अपना कहर बरपा रहा है। सितंबर के महिने में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। बारिश के कारण भारत के कई हिस्सो में तबाही मची हुई है।
भारत में बाढ़ की स्थिति की बात करें तो यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड और दक्षिण भारत के कई इलाके बारिश की मार से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अभी सक्रिय है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. यहां के जहांपुरा गांव के पास रपटा पर बनी पुलिया पानी में डूब गई. एक शख्स की बाइक पानी में बह गई. उदयपुर में भी तेज बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई.
मध्य प्रदेश में रहने वाले लोग अभी बाढ़ का सामना कर ही रहे थे की बारिश ने उनके लिए मुसीबत बनकर फिर सामने आ गई। रतलाम से लेकर बडवानी तक चारों ओर पानी भरा हुआ है। भूतल में बनी दुकानें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं।
यूपी के वाराणसी में गंगा नदी के जल का स्तर अब घटने लगा है लेकिन इसके बाद भी नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक हालात खराब ही बने हुए हैं। निचले इलाके पानी से भरे हुए हैं। लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी भरने की वहज से दाह संस्कार करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया है। ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रात के समय कई गांवों में पानी घुस आया है। इसे देखते हुए प्रशासन तटबंध की मरम्मत के काम में लग गया है। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान से करीब 32 सेंटीमीटर ऊपर है और निचले इलाके पानी से भरे हुए हैं।
झारखंड के दुमका इलाके में भारी बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी लग गया है। यहां के बख्शीबांध क्षेत्र में बारिश का पानी लोगों के घरों में भर रहा है।
ये भी पढ़ें: CBI के डिप्टी लीगल एडवाइजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…