India News: प्रधानमंत्री (pm modi) 2 दिनों के केरल दौरे पर है, इस दौरान पीएम मोदी (pm modi) ने केरल के कोच्चि में एक में एक मेगा रोड शो (mega road show) किया. प्रधानमंत्री भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोड शो में पहुंचे. पहले की आपेक्षा प्रधानमंत्री की सुरक्षा घेरा काफी मजबूत दिखाई दी, इसकी बड़ी वजह यह है कि हाल ही में प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी.
प्रधानमंत्री के रोड शो को जनता का भरपूर समर्थन मिला, पीएम को स्वागत में प्रधानमंत्री को देखने के लिए रोड के दोनों तरफ भारी भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. आपको बता दें कि पीएम मोदी शाम पांच बजे के बाद नौसेना वायु स्टेशन पर उतरे और शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर वहां से अपना रोड शो शुरू किया.
अमित शाह के बयान पर ओवैसी ने कहा, एनकाउंटर के नाम पर कत्ल कर दिया जाता है…
‘युवम 2023’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा कर रहा है. मैं आप सभी युवम 2023 के भव्य आयोजन के लिए केरल के युवाओं को हार्दिक बधाई दाना चाहता हूं. आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है. पहले सोच थी की भारत बदलेगा ही नहीं लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है.”