Indian Army helicopter crash kills both pilots: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान उड़ा रहे दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि सेना के अधिकारियों के द्वारा की गई है। भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार (16 मार्च) को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मांडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान को पायलट व एक को-पायलट उड़ा रहे थे। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।
घटना पर विस्तृत जानकारी देते हुए रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम में मांडला के पास सुबह करीब 9 सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सेना ने बताया कि विमान ने सुबह नौ बजे जिले के सांगे गांव से उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था। उसमें एक लेफ्टिनेंट और एक मेजर सवार थे। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया। साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि कम विजिबिलिटी होने के कारण भी यह हादसा हुआ हो। हालांकि उन्होंने कहा है कि यह जांच का विषय है। घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।