Monday, July 8, 2024
HomeDelhiIndia's First Virtual School: दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला वर्चुअल...

India’s First Virtual School:

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविं द केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय राजधानी यानी की दिल्ली में पहले वर्चुअल स्कूल का आगाज़ किया है। सीएम केजरीवाल ने इस स्कूल को देश का पहला वर्चुअल स्कूल का करार देते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हो रही है।

रिकॉर्डेड क्लास की भी दी जाएंगी सुविधा

सीएम केजरीवाल ने वर्चुअल स्कूल का आगाज़ करते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल वर्चअल स्कूल में पढ़ाई करने के लिए पूरे देश से कोई भी छात्र इसमें अप्लाई कर सकता है। इसके लिए बस उन्हें WWW.DMVS.AC.IN पर जाकर रिजस्ट्रेशन करना होगा। इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि ‘जो छात्र-छात्राएं इस वर्चुअल स्कूल में किसी कारणवश लाइव नहीं जुड़ सकते, उनके लिए रिकॉर्डेड क्लास की भी सुविधा दी जाएंगी, ताकि जब बच्चे फ्री हो तो इसे देख सकें।’

ये भी पढ़े: Keeway ने लॉन्च की हार्ले डेविडसन जैसी दमदार बाइक, कम बजट में पाए शानदार बाइक

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular