Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मदुरै से दिल्ली की ओर आ रही इंडिगो फ्लाइट में अचानक से एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा। बुजुर्ग की ये हालत देख फ्लाइट को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड कराया गया। इसके बाद मरीज को जल्द से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रबोध चंद्र शर्मा ने बताया कि, इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E-2088 फ्लाइट में सवार अतुल गुप्ता के मुंह से अचानक से खून निकलने लगा और बीच सफर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
बता दें कि यह मामला शनिवार (14 जनवरी) का है। जहां मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मदुरै-दिल्ली फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट किया गया था और शाम करीब साढ़े पांच बजे इसे स्थानीय एयरपोर्ट पर उतर दिया गया। इस मामले में एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रबोध चंद्र शर्मा ने कहा कि मरीज पहले से ही हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित थे।
ये भी पढ़े: भारतीय सेना का 75वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई