होम / Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरा के साथ Infinix के इस Smartphone ने दुनिया को चौंकाया, जानें खासियत

Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरा के साथ Infinix के इस Smartphone ने दुनिया को चौंकाया, जानें खासियत

• LAST UPDATED : October 6, 2022

Infinix Zero Ultra 5G:

Infinix के नए प्रीमियम स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G ने दुनियाभर में दस्तक दे दी है। 200 MP के प्राइमरी कैमरे और 180W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) के साथ ये स्मार्टफोन Motorola edge 30 ultra रो टक्कर देने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G Camera

Infinix के Zero Ultra 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) मिलता है। जिसमें मेन कैमरा (Main Camera) 200 मेगापिक्सल का है। वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा (Macro Camera) भी दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G Display

Infinix Zero Ultra 5G में 6.8 इंच के Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ ही 2400 x 1800 पिक्सल का रेजोल्यूसन देगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। Infinix Zero Ultra 5G में 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (Brightness) का सपोर्ट भी दिया गया है।

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G Battery and Performance

4,500mAh की बैटरी के साथ Infinix Zero Ultra 5G में 180W का थंडर चार्ज (Thunder Charge) फीचर जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि कि इस स्मार्टफोन में 12 मिनट में 0 से फुल चार्ज होने की क्षमता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Infinix Zero Ultra 5G में MediaTek Dimensity 920 6nm प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 8GB RAM और साथ ही 256GB की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है। फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 के सिस्टम पर काम करता है।

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G

Infinix Zero Ultra 5G Price

Infinix Zero Ultra 5G के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत $520 यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग 42,400 रुपये रखी गई है। हालांकि इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। मगर भारत में यह फोन उपलब्ध होगा या नहीं इसकी जानकारी कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: 27 करोड़ की घड़ी और 28 करोड़ का ब्रेसलेट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा शख्त, गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox