होम / आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : October 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : ताजनगरी यानी आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम बम की सूचना से अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते प्लेटफॉर्म नंबर – 1 छावनी में तब्दील हो गया। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए रेलवे पुलिस फोर्स तुरंत डॉग स्क्वायड लेकर चेकिंग करने में जुट गया। इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल रहा। हालांकि, काफी देर चेकिंग करने के बाद प्लेटफॉर्म पर कुछ नहीं मिल सका। बाद में पता चला कि बम की सूचना महज अफवाह थी।

अफवाह निकली बम की खबर

मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि शनिवार शाम तकरीबन छह बजे जीआरपी थाने पर एक फोन आया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह पर बम है। सूचना मिलते ही जीआरपी एक्शन मोड में आकर दोनों प्लेटफार्म पर पहुंची। जीआरपी ने तुरंत बम स्कवायड टीम को इसकी सूचना दी। बम स्कवायड टीम ने एक घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर-1 और छह की पूरी चेकिंग की। टीम के साथ डॉग भी था। पुलिस ने इस दौरान यात्रियों के बैग इत्यादि की भी गहनता से जांचे। इसके अलावा जांच के दौरान यात्रियों का आवागमन रोक दिया गया।

also read ; Delhi -NCR परिवहन सेवाओं में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से चलेंगी केवल ये गाड़ियां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox