ISIS Terrorist Arrested: भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले एक आतंकी को रूस ने पकड़ लिया है। ये आतंकी हाई प्रोफाइल आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने वाला था। जिसके लिए वह रूस से भारत आने वाला था। लेकिन रूस ने भारत के साथ अपनी दोस्ती निभाते हुए हमले को पहले ही नाकाम कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला देश के बड़े नेता के खिलाफ प्लान किया गया था। ये आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है, जो एक आत्मघाती हमले की प्लानिंग कर रहा था।
आपको बता दे कि अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हिरासत में लिया गया आतंकी मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी है। उसने भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर आतंकवादी वारदात करने की योजना बनाई थी। इस आतंकी को आईएस नेताओं में से एक ने तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था।’
रूसी सिक्योरिटी एजेंसी का कहना है कि पकड़ा गया आतंकवादी आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़़ा हुआ है। एफएसबी ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। उसने भारत में सत्ताधारी दल यानी बीजेपी के किसी नेता पर हमला करने की योजना बनाई थी।
आपको बता दे शुरुआती पूछताछ के दौरान आतंकी ने बताया कि उसने भारत के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की साजिश रची थी। एफएसबी के मुताबिक, वह अप्रैल से जून तक तुर्की में था और उसने वहां आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी। उसे पहले रूस भेजा गया और वहां से भारत भेजने की तैयारी थी। हालांकि आतंकी ने किस भारतीय नेता को उड़ाने की साजिश रची थी। इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है।
ये भी पढ़े: BJP परिवार को बदनाम कर रही, प्रवेश वर्मा और सिरसा पर केस करेंगी KCR की बेटी