इंडिया न्यूज नई दिल्ली
आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद आसिफ ने हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक दंगे होने देने के लिए गृह मंत्री अमितशाह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह को अपने पद से फौरन इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था सीधे तौर से केंद्र सरकार की है।
ऐसे हालत में हनुमान जयंती की शोभायात्रा को संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरने की अनुमति देना अनुचित था। जहांगीरपुरी में कुछ ऐसा ही हुआ जहां मस्जिद के पास जुलूस पहुंचने के बाद कहा सुनी हुई और स्तिथि हिंसा में बदल गयी। दिल्ली पुलिस सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह के तहत आती है और जहांगीरपुरी के दंगे सीधे सीधे दिल्ली पुलिस की विफलता का परिणाम हैं।
डॉ. आसिफ ने यहां जारी बयान में कहा कि अभी तक वहां कुल 16 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। असली दंगाई पुलिस कि पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कि कोशिश होनी चाहिए कि हिरासत में लेने की कार्यवाही पर एक तरफा होने के आरोप न लगे। jahangirpuri riot
आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. आसिफ ने कहा कि इस दंगे जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार द्वारा फौरन की जाये। दोषियों की गिरफ्तारी में किसी तरह का पक्षपात न हो और वहां की स्तिथि पर स्थानीय नागरिक परिषद नजर रखें।
डॉ. आसिफ ने कहा कि दिल्ली पुलिस कि जिम्मेदारी है कि दिल्ली के सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर मुस्तैद नजर रखे। धर्म के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ाने वालों पर कार्यवाही करें उन्मादी लोगों से सख्ती से निपटें।
डॉ. आसिफ ने कहा है कि दिल्ली अगर सुरक्षित नहीं है तो देश की कानून व्यवस्था का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया है। jahangirpuri riot
Also Read : Jahangirpuri violence case पुलिस ने अमन कमेटियों के साथ शांति, अमन और सद्भाव बनाए रखने की अपील
Also Read : Delhi Hanuman Jayanti Violence जुलूस में लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया