Jammu-Kashmir News: नए साल के जश्न के बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साल के पहले ही दिन यानी कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई है साथ ही 7 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऊपरी डांगरी गांव में आतंकवादियों ने रविवार को ये हमला किया। यहां से लगभग 50 मीटर की दूरी पर 3 अलग-अलग घरों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था। जहां फायरिंग के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
3 people killed & 7 others injured in firing incident in Dangri area of Rajouri. Injured are being treated. Police & Dist administration have reached the spot. Multiple bullet injuries found on the body of injured: Dr Mehmood, Medical Superintendent, Associated Hospital, Rajouri https://t.co/obY9JP0NE6 pic.twitter.com/oG4VsXIWKH
— ANI (@ANI) January 1, 2023
वहीं राजौरी अस्पताल के डॉ. महमूद ने जानकारी दी है कि हादसे में घायल हुए लोगों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, करीब 7 बजकर 15 मिनट पर हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास आतंकियों ने फायरिंग की।
ये भी पढ़े: जश्न के बीच दिल्ली में हालत बेकाबू, टूरिस्ट प्वाइंट्स पर भीड़ का अटैक