Jammu, Security forces killed a terrorist: जम्मू संभाग में देर रात हरकत के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन कर 1 आतंकवादी को मार गिराया है। वहीं अन्य के छुपे होने की आशंका जताई गई है जिसके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, बीती रात सुरक्षाबलों द्वारा पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके बाद इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें 1 आतंकवादी की मारे जाने की पुष्टि हुई है।
रविवार को जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक, “भारतीय सेना ने पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। 8-9 अप्रैल की मध्यरात्रि को, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने व्यक्तियों के एक समूह के कुछ संदिग्ध आंदोलन का पता लगाया। व्यक्तियों को भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के पास, बाड़ के पास चुनौती दी थी। पकड़े जाने पर, आगामी अभियानों में, एक शव देखा गया है और अन्य घुसपैठिए वन क्षेत्र में भाग गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।”
गौरतलब है कि, जम्मू संभाग में लगातार घुसपैठिये अपनी नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए कायराना हरकत करने का प्रयास करते हैं। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी हर बार इनके प्रयास को नाकाम कर देते हैं। हालांकि हाल के दिनों में जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियों में कमी देखी गई है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि आतंकवादी लगातार घुसपैठ के प्रयास में लगे रहते हैं।