होम / 50 किलोग्राम विस्फोटक से उड़ाया जवानों का वाहन…पहले ही जताई गई थी आशंका

50 किलोग्राम विस्फोटक से उड़ाया जवानों का वाहन…पहले ही जताई गई थी आशंका

• LAST UPDATED : April 26, 2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए हैं. खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के जंगलों में आईडी लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है. आईजी बस्तर, पी सुंदरराज ने हमले की जानकारी देते हुए कहा, “… हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक नागरिक चालक की जान चली गई … उन सभी के शवों को मौके से निकाला जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. तलाशी अभियान जारी है.”

बताया जा रहा है कि कुछ जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे. इसके बाद वह बारिश में फंस गए. टीम उन्हीें जवानों को लेने के बाद लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने रास्ते में जवानों के वाहन को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया. जिसमें 10 जवानों की जान चली गई. धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया. विशेषज्ञों की ओर से बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट के लिए 50 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.

आपको बता दें कि नक्सली हमले को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने पांच दिन पहले ही आशंका व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि, हर साल गर्मी में नक्सली वारदातें बढ़ जाती हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों पर हमला और अन्य हिंसक गतिविधियां होती हैं. हालांकि आईजी ने यह भी कहा कि जवानों के बढ़ते दबाव के कारण 2022 में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे और 2023 में भी हम उनकी साजिश नाकाम करेंगे.

कर्नाटक चुनाव 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का चित्रदुर्ग में रोड शो, कहा- अपने भविष्य के लिए करें वोट

वही सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुे कहा, ” हमें भी ऐसी सूचना मिली है। यह बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox