India News(इंडिया न्यूज़), washroom : संसद के शीतकालीन सत्र में जहां इस बार इतिहास में पहली बार 143 सासंदों को निलंबित कर दिया है वहीं सांसदों के निलंबन के बीच वॉशरूम का मुद्दा भी काफी चर्चाओं में है। बता दें, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवर (19 दिसंबर) को वॉशरूम का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि नई संसद के वॉशरूम की हालत बहुत भयानक है।
जया बच्चन ने आगे कहा, ‘कल हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया और आज जो सदस्य वेल में गए थे, उन्हें निलंबन नहीं किया। हर आधे घंटे में वो लोग तो चले जाते हैं पानी पीने और बाथरूम। हमारे बाथरूम की भी हालत इतनी भयानक है कि में आप लोगों को क्या बताऊं। अनफेयर इनजस्ट। जया बच्चन ने आगे यह भी कहा कि आपको बिल पास करना था ऐसे ही कर देते, अभी आए-नो बोलने की क्या जरुरत है। ये सब नाटक किस लिए?
ALSO READ : भारत में कोरोना के कुल 2300 एक्टिव केस, अब तक 40 देशों में फैल चुका है नया JN.1