India News(इंडिया न्यूज़),Happy New Year: भारत में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कई देशों में इसे पहले ही सेलिब्रेट किया जा चुका है। बता दें, सबसे पहले प्रशांत महासागर के ओशिनिया क्षेत्र में स्थित और अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व में स्थित किरिबाती ने सुबह 10.00 बजे जीएमटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे) नए साल 2024 का स्वागत किया गया।
बता दें, श्रीनगर के लाल चौक पर लोग नए साल का जश्न मानते दिखे। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, न्यू ईयर ईव पर लोग नाचते-गाते नजर आए। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लाल चौक पर भारी भीड़ उमड़ी है।
#WATCH | J&K: People dance and sing as they celebrate New Year's Eve at Lal Chowk in Srinagar. pic.twitter.com/ndkv6sWpFY
— ANI (@ANI) December 31, 2023
बता दें, दूसरी तरफ गुलमर्ग भी पूरी तरह सज चुका है और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे लोगों से खचाखच भरा हुआ है।
मालूम हो, नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। सामने आई तस्वीरों में भक्त जय माता दी के नारे लगाते दिखे।
also read ; Ayodhya: 85 हजार करोड़ रुपये से होगा अयोध्या का कायाकल्प, क्या होंगी सुविधाएं, जानें प्लान