JNU Students Clash: राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरुवार (10 नवंबर) को छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि किसी निजी विवाद को लेकर छात्रों के दोनो गुटों में झगड़ा हुआ है जिसमें दो छात्र घायल भी हो गए।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि दो छात्रों के बीच एक निजी मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त भी झगड़े में शामिल हो गए। इस दौरान दो छात्रों को चोट भी आई हैं। पुलिस ने बताया कि लड़ाई दो छात्रों के बीच हुई थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है। यह दोनों के बीच निजी विवाद का मामला है।
अधिकारी ने आगे कहा कि झगड़े के बाद कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने हमें बुलाया और छात्रों को हटा दिया गया। दिल्ली पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है हालांकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: मम्मी आलिया को टिप्स दे रही नानी, बोलीं- मैं भी एक मां हूं