India News (इंडिया न्यूज़), Job Scam In Bihar, दिल्ली: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई के बाद अब उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना पड़ा है। आपको बता दें राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे कि सीबीआई ने भी राबड़ी देवी से इसी मामले को लेकर पूछताछ की थी।
जानकारी के लिए आपको बता दे पिछले साल 18 मई को सीबीआई ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें 16 लोगों को आरोपी बताया गया था।
बता दे लैंड फॉर जॉब स्कैम 14 साल पुराना है। ये घोटाला तब हुआ था जब लालू यादव रेल मंत्री थी। इसके साथ ही यह दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। 18 मई को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।
ये भी पढ़े: उमर खालिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 6 हफ्ते में मांगा जवाब