Joshimath Land Sinking: जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में इस समय भू धसाव (जमीन धंसने तथा घरों में दरार) पड़ रही है। जिसे देख सबके होश उड़ गए हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भी मामले को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है। सरकार ने जोशीमठ मामले में एक कमेटी का गठन किया है जो घटना और इसके प्रभाव को तेजी से स्टडी करेगी।
इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मामले को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं। वह लगातार ही उत्तराखंड के स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सीएम धामी आज जोशीमठ का दौरा करेंगे और जमीन धंसने की घटना का जायजा लेते हुए इससे प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार, 6 जनवरी को उन्होंने इस मामले की अध्यक्षता को लेकर बैठक की थी।
ये भी पढ़े: जमीन धंसने मामले में केंद्र सरकार का एक्शन, गठित की गई एक कमेटी