Kanwar Yatra 2022:
गाजियाबाद पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। लगातार प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। IB के अलर्ट के बाद कांवड़ साइकिल स्क्वायड का गठन कर गाजियाबाद पुलिस यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है।
तैयारियों की जानकारी को लेकर एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है। ऐसे में गाड़ियों से पेट्रोलिंग करना पुलिस के लिए मुश्किल होता है। पुलिस द्वारा गाड़ियों से पेट्रोलिंग के साथ-साथ साइकिल से भी पेट्रोलिंग की जाएगी, जिसके लिए साईकल स्क्वायड का गठन किया गया है। कांवड़ मार्ग पर 20 साईकल स्क्वाड भ्रमणशील रहेंगे।
प्रत्येक पांच किलोमीटर के दायरे में तैनात होने वाली साइकिल स्क्वाड की स्थानीय थानों और कांवड़ सेल मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा साइकिल स्क्वाड को वायरलेस सेट, कैमरा समेत कम्युनिकेशन के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। साइकिल स्क्वायड किस तरह से कार्य करेगा, इसको लेकर आने वाले एक-दो दिनों में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: आप सरकार का बड़ा फैसला, इस उम्मीदवार को देगी अपना समर्थन