India News(इंडिया न्यूज): कर्नाटक में जनता ने मतदान कर दिया है एग्जिट पोल भी आ गए है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 100-115 सीटें, बीजेपी को 80-90 सीटें तो वहीं जेडीएस को 20-25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के अनुसार ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस का हो जाएगा..फिलहाल एग्जिट पोल आने के बाद अलग अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई है..
बसावराज बोम्मई ने क्या कहा?
एग्जिट पोल आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा, ”एग्जिट पोल… एग्जिट पोल होते हैं. ये 100 फीसदी सही नहीं हो सकते. हम पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें 13 मई तक इंतजार करना चाहिए.”
राहुल गांधी ने कहा ऐसा-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जाताया है. राहुुल गांधी ने कहा, ”मैं अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण और जन सरोकारों के लिए ठोस अभियान के लिए बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद.
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा-
कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ”मुझे सौ फीसदी आत्मविश्वास है कि हम स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. त्रिशंकु विधानसभा या गठबंधन सरकार का कोई सवाल ही नहीं है लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा. हमें 115-117 सीटें मिलने वाली हैं, इसलिए अभी जेडीएस के साथ जुड़ने का सवाल ही नहीं उठता. इंतजार करते हैं और देखते हैं.”
कांग्रेस पार्टी को बेंगलोर, सेंट्रल कर्नाटक, और ओल्ड मसूरी में भारी बढ़त मिली है। सर्वे के अनुसार बेंगलोर की 32 सीटों में कांग्रेस पार्टी को 18,बीजेपी को 12 जबकि जेडीएस को 2 सीटेें प्राप्त हो रही है। वहीं कर्नाटक सेंट्रल की 35 सीटों में कांग्रेस को 20, बीजेपी को 14 और जेडीएस को 1सीटें प्राप्त होने की संभावना है। ओल्ड मसूरी में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की सफाया कर दिया है। कुल 55 सीटों में कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों पर विजय हासिल होते नजर आ रहा है। जेडीएस इस क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। सर्वे के अनुसार इस क्षेत्र मे जेडीएस को 20 सीटें प्राप्त हो रही है। हैदराबाद कर्नाटक की बात करें 31 सीटों पर कांग्रेस पार्टी को 20 में जीत मिल रही है। वहीं बीजेपी को 9 सीटें प्राप्त होने की उम्मीद है।
Karnataka exit poll 2023: किसको झटका-किसका कर्नाटका, इंडिया न्यूज पर जानें सबसे सटीक एग्जिट पोल
बीजेपी कोस्टल कर्नाटक में बढ़त बनाती दिख रही है। यहां की 21 सीटों पर बीजेपी को 18 सीटें प्राप्त होने की उम्मीद है। जबकि कांग्रेस पार्टी को केवल 3 सीट प्राप्त हो रही है।