Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलLalu Yadav Health: लालू यादव को किडनी दान करेंगी उनकी बेटी रोहिणी,...

Lalu Yadav Health: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले कई सालों से किडनी के साथ-साथ कई बीमारियों से लड़ रहे हैं। इसी बीच सिंगापुर में रह रही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान करने का फैसला लिया है।

डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट की दी थी सलाह

जानकारी के मुताबिक बीते महीने सिंगापुर पहुंचे लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की राय दी थी। इसके बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही। ऐसा बताया जा रहा है कि लालू यादव पहले रोहिणी के किडनी डोनेट करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन रोहिणी और परिवार के अन्य लोगों के दबाव के बाद लालू इस बात के लिए राजी हो गए।

लालू जल्द जा सकते हैं सिंगापुर

बता दें कि लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 20 से 24 नवंबर के बीच दूबारा सिंगापुर जा सकते हैं। इसी बीच उनका ऑपरेशन भी हो सकता है। लालू की सिंगापुर रह रही दूसरी बेटी अपने पिता की किडनी की बीमारियों को लेकर बहुत परेशान रहती हैं। उनकी बेटी ने ही लालू यादव को सिंगापुर में डॉक्टर्स से सलाह लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई, फार्मा कंपनी के MD समेत दो को किया गिरफ्तार

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular