LPG Cylinder Price:
सिलेंडर के दामों को लेकर लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। आज यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामा 100 रुपये कम किए हैं। यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स (Commercial Cylinder Price) हुई है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट्स पर ही मिल रहा है। 100 रुपये घटने के बाद दिल्ली समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है।
दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder Price in Delhi) के दामों में 91.50 रुपये की कमी की गई है और यह अब 1,885 रुपये में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में 100 रुपये की कटौती होने के बाद एलपीजी सिलेंडर 1,995 रुपये का हो गया है। मुंबई में 92.50 रुपये कम होने के बाद कमर्शियल सिलेंडर 1,844 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में 96 रुपये की कमी की गई है जिसके बाद सिलेंडर 2,045 रुपये में मिल रहा है। नए दामों को 1 सितंबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
अगर 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात कि जाए तो इसके रेट्स में 6 जुलाई के बाद से ही कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राजधानी में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर का दाम अभी भी 1,053 रुपये ही है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू सिलेंडर 1,052 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1,068 रुपये का बिक रहा है।
वहीं अगर पिछले महीने की बात करें तो तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त के महीने में भी ग्राहकों बड़ी राहत दी थी जिसके बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई थी। पिछले महीने कंपनियों ने 36 रुपये कम किए थे।
ये भी पढ़ें: जानिए कल से दिल्ली में कहां मिलेगी शराब? बंद हो जाएंगे प्राइवेट ठेके